Thursday, December 31, 2020

586 ...जाते जाते आने वाले को कुछ सिखाने के लिये कान में बहुत कुछ फुसफुसा गया एक साल


सादर अभिवादन..
नए साल को परिभाषित कर
हम हरदम कुछ नयापन
ढूंढ ही लेते हैं
जैसे एक नाम दिया है
इक्कीसवां सदी का
इक्कीसवाँ साल
ये नयापन याद में
तबतक ही रहेगा
जबतक उसे
नए की तरह निभाया जाएगा...

 चलिए चलते है वर्ष के अंतिम अंक की ओर

 दुहाई ....वर्ज्य नारी स्वर

तुम्हारा दावा
कब हवा हो जाती है
कब तुम
बन जाते हो चक्रवात
प्यार का चिंदी-चिंदी उड़ाकर
तुम कर ही नहीं सकते- प्यार
तुम्हारी न शांत होने वाली भूख
तुम्हे क्या-क्या बना देती है ...


नयी उम्मीदें ...ग़ज़ल यात्रा
पूरी होंगी चर्चाएं जो बाकी हैं
नये साल में नयी उमीदें जागी हैं

आने वाले दिन शायद कुछ बेहतर हों
पिछली यादें बड़ी रुलाने वाली हैं

भरे हुए जो घर बाहर से लगते हैं
भीतर से वे बिलकुल खाली-खाली हैं


साल परिवर्तन ....कविताएँ
नया साल आया भी नहीं
कि तुम जश्न मनाने लगे,
लगता है, तुम्हें यक़ीन है
कि यह साल भी तकलीफ़ देगा
बीते साल की तरह.


असीम शुभकामनाएँ ..सोच का सृजन
सारे फ़साद की सोर उम्मीद है।
नमी में आग का कोर उम्मीद है।
सोणी के घड़े सा हैं सहारे सारे,
ग़म की शाम में भोर उम्मीद है।


सोचो क्या करना है ? ...आकांक्षा
मन मेरे सोचो क्या करना है ?
आने वाले कल के लिए
कोई उत्साह नहीं है अब  
जीवन की शाम का
इंतज़ार कर रहे हैं |


31 दिसम्बर...बजा रहा है सीटी



आते आते
सामने से
साफ साफ
दिख रहा है अब सीटी
बजाता
जाता हुआ एक साल

पिछले सालों
की तरह
हौले हौले
से जैसे
मुस्कुरा कर
अपने ही
होंठों के
अन्दर अन्दर
कहीं अपने
ही हाथ
का अँगूठा
दिखा गया
एक साल
....
अंततः आने वाले 

नववर्ष की शुभकामनाएँ
सादर



  

8 comments:

  1. बढ़िया वर्षांत प्रस्तुति
    सादर..

    ReplyDelete
  2. आने वाला समय सभी के लिए शुभ हो

    ReplyDelete
  3. हर पल मंगलकारी रहे
    लिंक्स चयन होता रहे

    ReplyDelete
  4. बढ़िया प्रस्तुति.आभार

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. सुप्रभात

    मेरी रचना शामिल करने के लिए धन्यवाद |

    ReplyDelete