Tuesday, December 29, 2020

584 ...पिछला साल गया, थैला भर गया, मुट्ठी भर यहाँ कह दिया



सादर अभिवादन..

गुज़रो न बस क़रीब से
 ख़याल की तरह
आ जाओ ज़िंदगी में
 नए साल की तरह ...
 
आज के अंक की शुरुआत 




थक गई हूँ मैं अब खुली हुई आँखों से
रोज रोज के झंझावातों से

आख़िर मिलता ही क्या है आंखें खोलकर
हर कदम रखना पड़ता है तौल तौलकर


सोचा-समझा प्यार ...ओंकार जी


बदले समय में ज़रूरी है
कि हम सोच-समझकर
नफ़ा-नुकसान देखकर
प्यार करना सीख लें.


गृहपालित पाखी ...शान्तनु सान्याल


उंगलियों के दाग़, अभी तक हैं - -
लिपटे हुए मृदु पंख में, मुक्त हो कर भी
मन, सुदूर उड़ नहीं पाता,
बारम्बार लौट आता है मायावी जाल में,
घना कोहरा झपटने को है आतुर,


नए साल में नई आस ...अपर्णा बाजपेई




2021 लाएगा
मतवाली हर शाम नई,
परिवारों में हो पाएगी
मस्ती वाली बात नई,
साथ बैठ कर खाएंगे सब
पूछेंगे सबका सब हाल,
दौड़भाग से बच थोड़ा सा
मन को करेंगे माला माल,
अपनी बातें अपने सपने
बांटेंगे परिवारों में,
एकाकी होते जीवन को,
खोलेंगे निज उपवन में,


29 दिसम्बर 


नये साल में
नये जोश से
उतार लेना
कहीं भी
किसी के
भी कपड़े

जो हो गया
सो हो गया

वो सब मत
लिख देना

जो झेल
लिया है
....
बस..
कल फिर
सादर

  

10 comments:

  1. बहुत अच्छी सांध्य दैनिक मुखरित मौन प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  3. सुन्दर संकलन. मेरी कविता शामिल की. शुक्रिया.

    ReplyDelete
  4. सुन्दर रचनाओं से सुरभित सांध्य अंक नए साल की स्वागत में बेक़रार सा है - - सुन्दर प्रस्तुति के साथ, मुझे स्थान देने हेतु आभार, आदरणीया यशोदा जी - - नमन सह।

    ReplyDelete
  5. आप को फ़िर मिल गया आठ साल पुराना कूड़ा 'उलूक' का :) आभार यशोदा जी।

    ReplyDelete
  6. सुन्दर संकलन

    ReplyDelete
  7. सुंदर संकलन एवं उम्दा प्रस्तुतीकरण ! मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका हृदय से अभिनंदन करती हूँ..आदरणीय यशोदा दी आपको एवं सभी रचनाकारों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं सहित मेरा नमन और वंदन..।

    ReplyDelete
  8. शानदार अंक..
    आभार..
    सादर..

    ReplyDelete