Monday, January 13, 2020

235..मेरे कारवाँ में फलक है जी

सादर अभिवादन
कल और परसोॆ दो दिन का
संक्रान्ति पर्व है..
दिन बड़े होने शुरु हो जाएँगे
कल से ही सूर्यपुत्र शनि देव
अपने घर में वापस आएंगे
19 वर्ष बाद...
नफा होगा किसी को
और होगा किसी को नुकसान
विश्वासी लोग सम्हल जाएँ
अविश्वासी चलते रहें अपनी चाल...

चलें आज की रचनाएँ की ओर..

नज़रों में न हो दुनिया तेरी
हौसले को गिराते क्यों हो

यादों के दीये जलाओ मगर
रोशनी से  मुंह छिपाते क्यों हो


माना ..
घने कोहरे हैं
फासले के बहुत
दरमियां हमारे-तुम्हारे ...

है पर ..
रोशनी हर पल
'लैंप-पोस्ट' की
एहसास के तुम्हारे ...


एक खत आने की आँखों में  चमक है जी
इत्र के शहर में  इस स्याही की महक है जी

तेरा होना तो मेरे   कारवाँ  में फलक है जी
कितना पा लूँ तुझे , तू तो दूर तक है  जी

किसी मासूम बच्चे सा हो जाऊँ तो अच्छा
मेरे लहजों पे दुनिया को  खूब  शक है जी


ज़िंदगी जेहद में है सब्र के क़ाबू में नहीं
नब्ज़-ए-हस्ती का लहू काँपते आँसू में नहीं
उड़ने खुलने में है निकहत ख़म-ए-गेसू में नहीं
जन्नत इक और है जो मर्द के पहलू में नहीं


करो प्रचार खूब बेटियाँ पढ़ाइये।
विचार नेक आज बेटियाँ बचाइये॥

जगे प्रभाव ज्ञान से समाज ये अभी।
मशाल थाम के चलो रुको नहीं कभी॥
सुझाव मानते हुऐ यहाँ बढ़ो सभी।
बनो प्रतीक तेज आज प्रेरणा तभी॥
स्वभाव से मुदा हिये सुता बसाइये ……


6 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन...
    नीचे अपना नाम लिख दिया जाना चाहिए..
    सादर..

    ReplyDelete
  3. 13 जनवरी आज संकष्ट गणेश चतुर्थी ।
    कलियुग में अकेले गणेशकी पूजा में श्वेत (सफेद) मूर्ति की पूजा श्रेष्ठ है। आज सायंकाल गणेश जी की पूजा होगी ।गणेश को दूर्वा (दूब) बहुत पसंद हैं । अतः दूब जरूर चढ़ाएं ।दूब चरण में नहीं बल्कि सिर पर चढाएं ।अकेले गणेश की पूजा करते समय बाईं ओर सूड़ वाले गणेश की पूजा करें ।चंद्रोदय 8.14 रात्रि में होगा । इस वक्त चन्द्रमा का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करें ।
    सन्तान की भलाई के लिए 'ऊँ गं गणपतये नमः' का जप करें । जप में अपनी सन्तानों का स्मरण करते रहें ।
    मेरी अनुभूतियों को प्रतिष्ठित ब्लॉक पर स्थान देने के लिए आपका हृदय से आभारी हूँ यशोदा दी एवं सभी रचनाकारों को भी मेरा प्रणाम।

    ReplyDelete
  4. मेरी रचना को स्थान देने के लिये आभारी हूँ यशोदा जी

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर संयोजन

    ReplyDelete
  6. बहुत ही सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete