Tuesday, March 31, 2020

311..अंधेरे तुम कितने खूबसूरत हो जो आशा देते हो उजाले की

इकत्तीस मार्च
माह का अंतिम दिवस
एक बटे चार वर्ष
बीत गए... और बड़े बुरे बीते
आगे भी नहीं दिख रहा है अच्छा
जब पता था कि लॉक्डाऊन हो गया है
कारखाने वालों को मजदूरों की व्यवस्था
चौकस करनी थी....छोड़ दिया उन्हें
मंझधार में....पड़ गई खतरें में कामगारों जिन्दगी..
सरासर गलती कारखाने के मालिकों की है...
और 
मिल गया मुद्दा पत्रकारों को....
एक ही पंक्ति याद आ रही है
होइहैं वही तो राम रचि राखा...
चलिए कुछ पढ़ें.....


ठहराव ...किरण की दुनिया

और एक दिन जब
मनुष्य ने ईश्वर को फड़
पर बैठने को कहा
ईश्वर ठिठका
मनुष्य की बिछाई बिसात देख,


अप्सरा ..... मन से-नीतू ठाकुर 

श्रृंगार सुस्त उस यौवन का, 
जो कुंदन गल में पड़ा हुआ। 
आहट उसकी पाकर व्याकुल, 
अवगुंठन में नग जड़ा हुआ। 


मानव मन अवसाद न कर ...गूंगी गुड़िया

खिलेंगे किसलय सजा बँधुत्त्व 
मोती नैनों के ढ़ोते हैं, 
स्नेह मकरंद बन झर जाए,
अंतरमन को समझाते हैं,  
विनाश रुप के  काले मेघ,
धरा से विधाता विपदा हर। 


यहां सपत्नीक पूजे जाते हैं हनुमान ...कुछ अलग सा

सूर्य देव ने हनुमान जी को बताया कि मेरी मानस पुत्री सुवर्चला परम तपस्वी और तेजस्वी है उसका तेज तुम ही सहन कर सकते हो, और उससे विवाहोपरांत तुम दोनों उन चार विद्याओं के तेज को संभाल पाओगे ! उससे विवाह के बाद तुम इस योग्य हो जाओगे कि शेष 4 दिव्य विद्याओं का ज्ञान प्राप्त कर सको। इसके अलावा और कोई उपाय उन विद्याओं को हासिल करने का नहीं है ! अब हनुमान जी भी धर्म संकट में पड़ गए, क्योंकि वो सूर्य देव से विद्याएं लेना तो चाहते थे, लेकिन साथ ही वो ब्रह्मचारी भी बने रहना चाहते थे। तब सूर्य देव ने उन्हें समझाया कि विवाह होते ही सुवर्चला तपस्या में लीन हो जाएगी। इससे तुम्हारे संकल्प पर कोई आंच भी नहीं आएगी


मन के पलाश ...मेरी धरोहर

सुनो, तुम आज मेरा आंगन बन जाओ,
और मेरा सपना बनकर बिखर जाओ।
मैं...मैं मन के पलाश-सी खिल जाऊं, 
अनुरक्त पंखुरी-सी झर-झर जाऊं।

सुनो, फिर एक सुरमई भीगी-भीगी शाम, 
ओढ़कर चुनर चांदनी के नाम ।
मैं........तुम्हारी आंखों के दो मोती चुराऊं
और उसमें अपना चेहरा दर्ज कराऊं।
.....
आज के लिए बस
कल शायद हम ही आएँगे
पहली अप्रैल जो है..
सादर



Monday, March 30, 2020

310 ...विपदा बड़ी, संकट की घड़ी, कोई बाधा विकट सी

सादर नमस्कार
नवरात्र के छठे दिन 
माता श्री कात्यायनी देवी 
की पूरे श्रद्धा भाव से पूजा की जाती है. 
कात्यायनी देवी दुर्गा जी का छठा अवतार हैं. 
शास्त्रों के अनुसार देवी ने 
कात्यायन ऋषि के घर 
उनकी पुत्री के रूप में जन्म लिया..
अब आज की रचनाओ पर एक नज़र...

हे मेरे ईश्वर .....पुरुषोत्तम सिन्हा
आशा हमें, है विश्वास तुम पर,
कि तुझको है खबर, तू ही रखता नजर,
समग्र, सृष्टि पर,
हे मेरे ईश्वर!

तूने ही बनाए, सितारे ये सागर,
छलका है तुझसे, मेरे मन का ये गागर,
अंधेरे बड़े हैं, तू कर दे उजागर,
अपनी, कृपा कर,
हे मेरे ईश्वर!


इंसानियत की बात है आगे को आइये,
जन हित के लिए हाथ मदद को बढ़ाइए !
जो दूर हैं घर गाँव से अपनों से दूर हैं,
मुश्किल घड़ी में उनका मनोबल बढ़ाइए !
है देश पे संकट बड़ा विपदा की है घड़ी,
मिलजुल के हराने के लिए साथ आइये !


सुनो......
याद है न तुम्हें
वो दरख़्त पलाश का
वो हमारी पहली
मुलाकात का गवाह.....
जब मैं... आप
हम
हो गए थे
हमारा प्यार
पलाश के फूलों
की तरह खिलने
लगा था......


आख़िर में हम मिल गए, अच्छा हुआ,
बाकी सब हम भूल गए, अच्छा हुआ ।

मैं मुझ में नहीं हूं, तुम ख़ुद में नहीं हो,
दूजे की रूह में घुल गए, अच्छा हुआ ।

मुरझाई हुई सी थी ज़िंदगियां अपनी,
दिल से दिल तक खिल गए, अच्छा हुआ।

आज द्रोपदी खंड बनी सी,
खड़ी सभा के बीच निशब्दा।
नयन सभी के झुके झुके थे,
डरे डरे थे सोच आपदा।
लाल आँख निर्लज्ज दुशासन
भीग स्वेद से खौल रहा था
मूक अधर शरीर कंपित पर
भेद विदित का डोल रहा था।
...
बस
कल
फिर 

Sunday, March 29, 2020

309...बच्चों की जेल से बच्चे फरार हो गये हैं

आज हमने ठान लिया है
कोरोना पर लिक्खी एक भी रचना नहीं लेंगे
कान पक गए है सुनते-सुनते
सादर अभिवादन..

कोरोना रहित रचनाएँ..
सच कहती हो,खूब कहो !
शर्मिंदा हूँ निज कर्मों से......
वंश वृद्धि और पुत्र मोह में
उलझा था मिथ्या भ्रमों से

फिर भी धन्य हुआ जीवन मेरा
जो पिता हूँ मैं भी बेटी का
बेटी नहीं बोझ न पराया धन
वह तो टुकड़ा अपने दिल का !!


तुम साथ होती हो तो
आसमान झुक कर
करीब आ जाता है

काँधे से सटकर
बैठ जाती हैं उम्मीदें


कुफ्र .....अमृता प्रीतम
आज हमने एक दुनिया बेची
और एक दीन ख़रीद लिया
हमने कुफ़्र की बात की

सपनों का एक थान बुना था
एक गज़ कपड़ा फाड़ लिया
और उम्र की चोली सी ली

रसात्मिका: 2011
तन कठपुतली सा रहा
थामे दूजा डोर ,
सूत्रधार बदला किये
पकड़ काठ की छोर
मर्यादा घूँघट ओढ़ती
सहे कुटिल आघात
इत उत वो नित डोलती
लेकर झंझावात।


रक्तदान - विकिपीडिया
भीड़-भड़क्का देखकर एक युवा दस्ता इस ओर बढ़ा। वे सब के सब नये थे, और इस युवक जैसे ही तेजस्वी भी। उन्होंने युवक की बात की पुष्टि करते हुए बताया कि वे सब एक साथ यहाँ पहुँचे हैं।

भीड़ ने उनका विश्वास नहीं किया। डॉक्टरों द्वारा एक भिन्न शरीर से निकालकर इस नये शरीर में पहुँचाई गयी नई रक्त कोशिकाएँ तो बेचारी खुद ही रक्तदान का रहस्य समझ नहीं सकी थीं, अन्य कोशिकाओं को कैसे समझातीं?   


बच्चों
की 
जेल से

बच्चे 
फरार 
हो गये हैं 

ऐसा 
खबरची 
खबर ले कर 
आज आया है 

देख लेना
चाहिये 
कहीं

उसी
झाडू‌ वाले
ने
फर्जी 
मतदान करने 
तो
नहीं बुलाया है 
....
आज बस
कल फिर
सादर

Saturday, March 28, 2020

308..हिन्दी ब्लॉगरों के लिए सुनहरा अवसर

सादर अभिवादन
चौथा दिन है आज
एकान्तवास का...
कड़ी परीक्षा है
सहनशीलता की....
इन इक्कीस दिनों में
सारी अवैध आदतों से 
छुटकारा मिल जाएगा
करते रहेंगे बातें..
बीत जाएँगे 
इक्कीस दिन ...
रचनाए कुछ यूँ है..

यदि आप हिन्दी ब्लॉगर है तो यह सूचना आपके लिए ही है। आप ब्लॉगर ऑफ द ईयर 2020 के लिए प्रतिभाग कर सकते है। ज्ञात रहे पिछले वर्ष 2019 का ब्लॉगर ऑफ द ईयर का अवार्ड राजस्थान के डा. चन्द्रेश छतलानी जी को मिला था, जो लघुकथाओं पर आधारित ब्लॉग का संचालन करते है और उप विजेता दिल्ली के मुकेश सिन्हा जी रहे, जो कविताओं पर आधारित ब्लॉग का संचालन करते है



आज जब एक वैश्विक संकट की स्थिति मँडरा रही हो, तो इसमें प्रार्थना का महत्व और बढ़ जाता है, जन-कल्याण के लिए। चाहें मौन रहे, चाहे घंटा-घड़ियाल-शंख बजाएँ, चाहे मंत्रोच्चार करें, चाहें भजन-कीर्तन गाएँ, चाहे अजान अदा  करें, चाहे गुरुबानी को गाएँ,  जैसे भी करें विश्व-कल्याण की आकांक्षा, ईश्वर के आशीष की कामना , इस घड़ी आपकी सेवा में लगे देवदूतों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता के भावों की अभिव्यक्ति,और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह हेतु-अपने एकान्त में आप भी प्रार्थना करो ना! नहीं रहेगा 'करोना'।

कोरोना ने सिखाया हमें अहम सबक!! ..ज्योति देहलीवाल
कोरोना (COVID-19) ने सिखाया हमें अहम सबक!!
फिलहाल कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर ढाया हुआ हैं। आज मैं कोरोना को हराने के लिए हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस बारे में बात नहीं करुंगी क्योंकि ये सब बातें तो हर नागरिक टी वी पर, सोशल मीडिया पर देख और सून रहा हैं। मुझे पूरा विश्वास हैं कि हमारा देश अपनी जागरुकता, एकजुटता और देशभक्ति की ताकत से, हमारे डॉक्टरों और नर्सों के सेवाभाव से, आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति करने वाले हर नागरिक की कर्तव्यनिष्ठा से इस महामारी पर जीत हासिल कर ही लेगा।



मुन्नार, जिसका अर्थ होता है तीन नदियों का संगम, केरल के इडुक्‍की जिले में स्थित है। हिमाचल के शिमला की तरह यह भी अंग्रेजों का ग्रीष्म कालीन रेजॉर्ट हुआ करता था। इसकी हरी-भरी वादियां, विस्तृत भू-भाग में फैले चाय के ढलवां बागान, सुहावना मौसम इसे स्वर्ग जैसा रूप प्रदान करते हैं। हमारी इस यात्रा की यह खासियत थी कि इसमें सम्मिलित लोगों को समुंद्र, मैदान और पहाड़, प्रकृति के इन तीन रूपों को देखने का अवसर समय के कुछ ही अंतराल में प्राप्त हो गया था!  


मानवता पर संकट आया,
नयनों के पट खोल।
नियमों का पालन अब कर ले,
इधर-उधर मत डोल
सुनी नहीं यदि तूने अब भी,
समय की ये पुकार।


वो सूखा फूल फेंकते तो कैसे फेंकते
उसमे किसी की याद की खुशबू बसी रही

उस कोयले की खान में कपड़ें न बच सके
बस था सुकून इतना ही इज्जत बची रही

आज बस इतना ही
कल फिर
सादर


Friday, March 27, 2020

307..चलो साथी कुछ अच्छे पल ढूँढते हैं

सादर अभिवादन
माता रानी का आज तीसरा दिन
सारी मनोकामनाएँ पूर्ण कर माताश्री

चलिए रचनाओं की ओर..

सिर्फ एक पत्ते पर
रोशनी गिर रही थी
सिर्फ एक पत्ता हरा था
सिर्फ एक पत्ता हिल रहा था
हौले-हौले हिल रहा था
पृथ्वी शांत थी
पूरी पृथ्वी शांत थी
सिर्फ एक पत्ता हिल रहा था. 
- रुस्तम 


काटे-न-कटते थे, कभी वो एक पल,
लगती, विरह सी, थी,
दो पल, की दूरी,
अब, सताने लगी हैं, ये दूरियाँ!
तेरे, दरमियाँ,
तन्हा हैं, कितने ही पल!


लॉक डाउन लगा हुआ है,
हम बंद पड़े हैं घर में।
बोर हो रहे कमरे के अंदर,
पड़े - पड़े बिस्तर में।



चाँद -सितारे करते बातें ,
रात भी बहुत उदास है ।
थका हुआ मन बैठ ये सोचे ,
कितनी निकृष्ट बात है ।।
ऐसी भी क्या भूख ,
कि कुछ भी खा गया कोई ।
किसी एक की मूर्खता पर ,
सम्पूर्ण मनु सृष्टि रोई ।।


आओ मिलजुल के हम कोई हल ढूँढते हैं। 
चलो साथी कुछ अच्छे पल ढूँढते हैं । 

गिरवी हैं बड़े अर्से से ईमान जिनके मंडी में 
हर बशर में आदमीयत वो आजकल ढूँढते हैं ।

जिस समंदर ने रगड़ा है घावों पर नमक 
उसी समंदर में चलो मीठा जल ढूँढते हैं।
...
आज इतना है
कल फिर
सादर


Thursday, March 26, 2020

306 ..उड़ नहीं रहा होता है, उड़ाया जा रहा होता है

एक लघु अंतराल के बाद
फिर आपके समक्ष
लॉकडाऊन
बड़े फायदे, बड़ी बचत
देश के पेट्रोलियम भण्डार में इज़ाफा
पुरुष वर्ग का रंग निखर रहा है
घर में बैठे-बैठे ...और सीख रहे हैं
कुछ न कुछ नया..
..
चलिए आज की रचनाएँ देखें...

दुनिया हक्की-बक्की है इन दिनों 
जैसे उड़ा दिए हैं रंग किसी ने 
खनकती सुबह की सबसे दुर्लभ तस्वीर के 
और पोत दिया है उस पर 
लम्बी अवसाद भरी रातों का सुन्न सन्नाटा 


दूर हैं तुमसे तो क्या 
खुशियां बांट तो सकते ही हैं
हाथ में हाथ नहीं तो क्या
साथ निभा तो सकते ही हैं
रात है लम्बी तो क्या
मसाल जला तो सकते ही हैं



दौर है ये आज़माइश का, 
ज़रा धीरज धरो
कुछ दिनों की बात है 
फिर ख़ूब मनचाहा करो

स्याह पन्ने फाड़ कर 
उजली कथाएं कुछ लिखो
पृष्ठ जो हैं रिक्त, 
उनमें रंग जीवन का भरो


अजनबी  हूँ  इस अजनबी शहर में
तलाश अपनेपन कि यहाँ  जारी है

होश को होश नहीं मय के आगोश में
ख़तम न होने वाली ये बेकरारी है


रंग भरे होते
असीम
सम्भावनाएं होती

ऊँचाइयों
के
ऊपर कहीं
और
ऊँचाइयाँ होती

होड़
नहीं होती
दौड़
नहीं होती

स्वच्छंद होती
सोच
भी उड़ती
 पंछी होकर
कलरव करती 
...
आज बस
कल फिर
सादर


Wednesday, March 25, 2020

305...सालों बाद ख़ुश हैं अलमारी में रखी किताबें

सादर अभिवादन
21 दिन और अंदर
विष का नाश हो जाएगा
देश के लिए ..और
अपने जीवन के लिए
अत्यावश्यक है
फेसबुक और व्हाट्सएप्प में
नकारात्मक प्रस्तुति न डालें
अपने सकुशल होने की सूचना
अपनों को जरूर दें
...
रचनाएं देखें...

Books, Bookshelf, Library, Literature
सालों बाद ख़ुश हैं 
अलमारी में रखी किताबें,
शायद कोई निकालेगा उनको,
शायद धूल झड़ेगी उनकी.

बुकमार्क काम आएगा शायद,
पलटे जाएंगे उनके पन्ने,
पढ़े जाएंगे उनमें लिखे शब्द,
सराहा जाएगा शायद उनको

इंसानियत की बलि ...श्वेता सिन्हा

कंधे पर लटकाये
क्रांति का वाहक
उंगलियों पर नचाता
पीला कारतूस 
दिशाहीन विचारों को
हथियारों के नोंक से 
सँवारने का प्रयास, 
ये रक्तपिपासु 
मानवता के रक्षक हैं?




तो क्यों न ऐसा कुछ किया जाए
कि बिना गिलास भर उनसे संतरे का रस खरीदे हुए,
कि बिना दोने भर चटपटी चाट खाए हुए,
बिना रिक्शे पर बैठे हुए,
दाम चुकता कर दिया जाए
क्यों न इस बार
एक सौदा ऐसा किया जाए।


उस कल्पवृक्ष की, कल्पना में,
बीज, विष-वृक्ष के, खुद तुमने ही बोए,
थी कुछ कमी, तेरी साधना में,
या कहीं, तुम थे खोए!
प्रगति की, इक अंधी दौर थी वो,
खूब दौड़े, तुम,
दिशा-हीन!


प्रेम लगन में पागल मैं बेसुध गोपी सी,
तुम निष्ठर चंचल नटखट नंदलाला हो,

सर्द गहरी रातो का तन्हा मुसाफ़िर सा,
अलाव तपते हाथो का तुम सहारा हो,


खबरों की माने तो चीन के युन्नान प्रांत में एक व्‍यक्ति की 
हंता नामक वायरस से मौत हो गई। इस खबर की पुष्टि चाइना के सरकारी समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने इस घटना की पुष्टि की है। 
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक यह वायरस गिलहरी और 
चूहों के संपर्क से फैल रहा है ये हंता वायरस चूहे खाने से 
होता है हालाँकि ये कोरोना से कम खतरनाक है।

चलते-चलते
भाई सुशील जी का कुशलता भी लेते चलें


तेरा
तुझ को अर्पण
क्या
लागे मेरा

की
याद
आ रही हो
सभी को
जब
नौ दिशाओं
से

ऐसे
माहौल में
कुछ कहना
जैसे
ना कहना है

सिक्का
उछालने वाला
बदलने वाला नहीं है
....
बस
कल फिर मिलते हैं
सादर


Tuesday, March 24, 2020

304..जुड़े रब से हम, मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर है सूना

परसों देवी जी कैमरे के सामने थी
हिदायतें मिली
परसों ही सारी जांचे हुई
इन सभी परिणामों के साथ
आज सुबह से फिर कैमरे का सामना हुआ
पर आज अकेली नहीं थी वे
एक डॉक्टर और परिचारिका भी थी
मजबूती की जांच सम्पन्न हुई
कल से वे फिर आएँगी..
आज हमें सहन कर लीजिए...

मैंने मृत्यु को बहुत करीब से 
छूकर देखा है, मृत्यु के ख्याल को 
मुठ्ठी में कसकर रखा है 
बरसों तक, फिर उस डर से 
आज़ाद हुई, बहुत तकलीफ सही 
लेकिन आज़ाद हो गयी. 
अब ख़ुशी है 
जो हर वक्त 
साथ रहती है, कुछ खोने का 
डर जाता रहा. 


गौरैया तुम सलामत रहो,
दाना चुगने नित आती रहो, 
बड़े शहरों के छोटे घरों में
फुदकने चहकने के लिए ।
क्योंकि तुम हो शुभ शगुन
जीवन का सहृदय स्पंदन ।


इलाइची
जहां कायनात अपने अछूते रूप के साथ विराजमान है
इलायची, लौंग, दालचीनी, जावित्री, जायफल इत्यादि को पहली बार अपने उद्गम स्थलों पर विभिन्न रूपों में देख आश्चर्य से सबकी आँखें और मुंह कुछ देर के लिए तो मानो खुले के खुले रह गए। उत्पादन केंद्र की दूकान पर मंहगी होने के बावजूद मसालों की खूब खरीदारी हुई...!



खिली खिली साबूदाना खिचड़ी बनाने का नया और आसान तरीका
खिली खिली साबुदाने की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले हमें साबूदाना सहीं तरीके से भिगोना होगा। यदि साबूदाना सही तरीके से नहीं भीगा तो खिचड़ी भी अच्छी नहीं बनेगी। सामग्री गिनने के लिए एक कप सेट कर लीजिए। उसी कप से सभी सामग्री गिन कर लीजिए। 


अद्भुत है, कोरोना!
शायद, जरूरी है, इक डर का होना!
कर-बद्ध,
जुड़े रब से हम,
मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर है सूना,
है ये स्वार्थ, 
या प्रबल है आस्था!
कहो ना!


काल की तरनि बहती जाती
तकता तट पर कोई प्यासा,
सावन झरता झर-झर नभ से
मरुथल फिर भी रहे उदासा !

झुक कर अंजुलि भर अमृत का भोग लगाना होगा
वक्त चुराना होगा !
....
अब बस
कल की कल देखेंगे
सादर