पलाश (हाइकु).......ज्योत्सना प्रदीप
1.
पलाश-वन
पद्मिनी का मानो
जौहर-यज्ञ।
2.
तुम्हारी होली!
शहीद हुए देखो
पलाश-पुष्प।
3.
पलाश-वन
बन गई देह ये
तुम्हारे बिन।
4.
जाने कब से
और किससे जले
पलाश–प्रेमी।
5.
लाल -पीले हैं
जन्म से ही क्रोधित
पलाश–पुष्प।
6.
पलाश-पुष्प
मानो नव-वधुएँ
सभा में साथ।
-ज्योत्सना प्रदीप
वाह!!! बहुत खूब.... लाजवाब
ReplyDeleteबहुत खूब
ReplyDeleteSundar vishesh kar 2nd ��
ReplyDelete