इश्क़ का शौक़ जिनको होता है
मौत का न ख़ौफ़ उनको होता है
घूमते फिरते हैं फ़क़त दर बदर
ये मर्ज़ न हर किसी को होता है
ली होती है मंज़ूरी तड़पने की
मिला ख़ुदा से यही उनको होता है
चुनता है वो भी ख़ास बन्दों को ही
इसलिये न जिसको तिसको होता है
सहरा की रेत हो या फ़ाँसी का फंदा
गिला कुछ भी न उनको होता है
अख़्तियार में कुछ रह नहीं जाता
ये इशारा जब दिल को होता है
ख़्याल निर्मल को ये सता रहा है
ख़ुदाया, क्यों नहीं सबको होता है
-निर्मल सिद्धू
वाह क्या बात है.... लाजवाब
ReplyDeleteबहुत ही संवेदनशील रचना है
ReplyDelete