सादर अभिवादन
उत्सव को तीन दिन शेष
कोई घणा हंगामा होने वाला नहीं न है
सीधी सादी घरेलू होली होगी
......
जो कह दिया वे शब्द थे
जो नहीं कहा वह अनुभूति थी
जो कहना है ..मगर
नहीं कह सकते..वो
मर्यादा ही है
सादर
.....
अब रचनाएँ....
बरगला रहे एक दूजे को ,खुद ही के झूठ से
सब अपना अपना एक मंच लिए बैठे हैं ।
फितरत है बोलना ,तोले बिना कुछ भी
बिन पलड़े की अपनी तराज़ू लिए बैठे हैं
काश लफ्ज़ ख़ाली सुराही होते
काश मायने ठंडा पानी
काश मुझे कविता लिखना आता
काश तुम समझ रहे होते
हाल में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी कि चीन के पास दुनिया की
सबसे बड़ी सैन्य-शक्ति है। रक्षा से जुड़ी वैबसाइट
मिलिट्री डायरेक्ट के एक अध्ययन के चीन के पास
दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य-शक्ति है। इस अध्ययन में
चीनी सैन्य-बल को 82 अंक दिए गए हैं।
उसके बाद दूसरे स्थान पर अमेरिका को रखा गया है,
जिसे इस स्टडी में 74 अंक दिए गए हैं।
69 अंक के साथ रूस तीसरे और
61 अंक के साथ भारत चौथे स्थान पर है।
ये रंग हो प्यार का
ये रंग हो बहार का
ये रंग भरे जज्बातों में
ये रंग भरे अहसासों में ,
ये रंग हो सच्चे रिश्तों का
सागर सी गहराई तुम में
हो इतने विशाल
कोई ओर न छोर |
पर मन पर नियंत्रण नहीं
जब भी समुन्दर में
तूफान आता है
हाहाकार मच जाता |
चलते - चलते
तुम हो साथ, रंगों की है बात,
हर ओर, ये गीत-नाद,
मोहक, सिंदूरी सी ये फाग,
कर गई है, विभोर,
अलसाई सी, ये बयार!
....
ये भी भला कोई ज़िन्दगी..
आए तो नहलाए गए
और जाने से पहले
नहलाया गया
....
सादर
ये भी भला कोई ज़िन्दगी..
आए तो नहलाए गए
और जाने से पहले
नहलाया गया
....
सादर
Thanks for the post here
ReplyDeleteकाश फागुनी बयार में रंग पर्व पर चीन को काबू करने की ज़रूरत न दिखती , समुद्र की गहराई में तुम हो तो धार देने की भी ज़रूरत न होती ।
ReplyDeleteसुंदर चयन। मुझे भी शामिल किया आभार ।
आभार दीदी
Deleteसादर नमन..
बहुत ही सुंदर प्रस्तुति, हार्दिक शुभकामनाएं, सबको होली की ढ़ेरों बधाइयाँ, मुझे शामिल किया, आपका हार्दिक आभार यशोदा जी , नमन
ReplyDeleteहोली की अग्रिम शुभकामनायें, शुभ संध्या। ।।।
ReplyDeleteआभार ।।।।
जी दीदी, घणा हंगामा कोणी होवे, पर होली पे थोड़ा रोला ते जरूर होवे!!!!
ReplyDeleteसभी को होली की ढेरों बधाईयाँ और शुभकामनाएं 🙏🙏🌹🌹❤❤
खम्मा घणी री सखी
Deleteसादर..
🙏🙏❤🌹🌹😃
Delete