एकला ही चलें
200 क़दम तो पूरे
हो ही जाएँगे
सादर अभिवादन
आज की पसंदीदा रचनाएँ
कुछ यूँ है....
200 क़दम तो पूरे
हो ही जाएँगे
सादर अभिवादन
आज की पसंदीदा रचनाएँ
कुछ यूँ है....
सिसकती साँसों की जालियों में,
नवाँकुर खिलाने को प्रतिपल रहते थे आतुर,
अर्चना का सबल बन सहलाती रही,
धरा के दामन में न धसी,
कविता कादम्बिनी कद अपना तलाशती है |
उस जली हुई बेटी की देह को जब पिता अंतिम संस्कार के लिए अग्नि देने लगे तो वह बोल उठी - 'पापा, दोबारा मत जलाइए, बहुत दर्द होता है।' प्रियंका, खूबसूरत, प्रतिभाशाली, भावुक, भावुक इसलिए कि वह बेज़ुबान जानवरों की तकलीफ समझती थी, समाज से भयभीत, भयभीत इसलिए कि अपनी बहन को अंतिम शब्द यही थे
इतिहास किसी का पुख़्ता नहीं है
चंद दिनांकों व नामों के अलावा
सारे आंकड़े बेबुनियाद है
अलग- अलग किताबों में
किसी एक का अलग-अलग नाम मिल सकता है
उसका वही-वही काम अलग-अलग दिनांकों को हो सकता है।
सम्भवतः ये किताबें आज लिखी गयी हैं
और 2619 साल पुरानी बातें करती हैं।
जब उससे ...
नजरें मिलती है ,
मेरी भी.. तुम्हारी भी ।
तो , तार जुड़ते हैं ,
मन के ..मन से..
आ जाती है ।
कुशल-क्षेम ..
मिलना ना मिलना ,
तो बस…
नियति की बात है ।
मैं एक हारे हुए युद्ध की
सिपहसालार हूँ
रोज़ अपने चीथड़े संभाले
देखती हूँ अपलक
किसी नए फायरिंग स्क्वाड की
बर्फ आँखों में
उनकी मृत अंतरात्मा
मुझसे आख़िरी बोटी
मांगती है
और
हर बार
एक
दुर्घटना
फिर
झिंझोड़ जाती है
पूछते हुऐ
कितनी बार
और
किस किस
छोटी
घटना से
बचते हुऐ
अपने
आसपास की
आँखे फेरेगा ‘उलूक’
जो
दिखाई
और
सुनाई दे रहा है
....
बस..कल मिलेंगे फिर
सादर
बस..कल मिलेंगे फिर
सादर
सुन्दर प्रस्तुति..
ReplyDeleteसादर..
आभार यशोदा जी।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर संकलन । संकलन में रचना को मान देने के हार्दिक आभार ।
ReplyDeleteबेहतरीन प्रस्तुति ,सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई ,सादर नमन दी
ReplyDeleteबहुत सुंदर प्रस्तुति।
ReplyDeleteबेहतरीन प्रस्तुति
ReplyDeleteमाफ़ी चाहती हूँ आदरणीया दी जी वक़्त पर नहीं पहुँची.
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति में मेरी रचना को स्थान देने के लिये.
सादर
बहुत बहुत शुक्रिया आपका
Delete