Friday, February 26, 2021

643 ...पग जोगी के काल का फेरा एक जगह कहाँ उसका डेरा

सादर नमस्कार
अचानक हम आ गए हैं
तो क्या हुआ......
चलिए पिटारे का ढक्कन खोलें....

सुखद एहसास ...ज़िन्दगी रंग शब्द
शब्दों का रह-रह कर के,यूँ बातों में बदलना,
यहाँ-वहाँ,दुनिया-जहान की,बातों का कहना,
यूूँ ही शब्द-शब्द चुनना,और बात-बात बुनना,
तुम संग तुममें ढलना,इक सुखद एहसास है।


बूढ़ी महिलाएं ...उम्मीद तो हरी है
अपनी जवानी को
गृहस्थी के
हवन कुंड में तपाकर
सुनहरे रंग की हो चुकी
बूढ़ी महिलाएं
अपने अपने घरों से निकलकर
इकठ्ठी हो गयी हैं

एक दिन शरीर भी मर जाता है,
उसे जला दिया जाता है
या दफना दिया जाता है,
अंतिम संस्कार शरीर का होता है,
आत्मा का हो ही नहीं सकता,
वह तो पहले ही मर चुकी होती है.


दौर कैसा आ गया है, देखिए !
दोस्तों में अब नहीं होती चुहल

शिव कहां ! अब पूछती व्याकुल धरा
जो स्वयं ही कण्ठ में धारे गरल

बूंद "वर्षा" की, सभी की प्यास को
तृप्ति देती है सदा निर्मल तरल


पग जोगी के काल का फेरा
एक जगह कहाँ उसका डेरा ?

कहीं दिन तो कहीं रात बिताये -
बादल सा उड़ लौट ना आये !

झूठा  अपनापन जोगी  का,
तन उजला ,मैला मन जोगी  का !

कलम लिखती मसी बहती,नयी रचना मुखर होती।
लिखे कविता सरस सुंदर, नवल रस के धवल मोती।
चटकते फूल उपवन में ,दरकती है धरा सूखी।
कभी अनुराग झरता है, कभी ये ओज से भरती।।

और कब तक
कहाँ तक
इन्तजार में खड़े रहकर
तुम्हारे सहारे को तकते रहें __
कभी तो
कहीं तो
तुम छोड़ ही दोगे
ऊब कर ।
...
बस
आज लिमिटेशन तोड़ दिया मैंने
सादर

 

11 comments:

  1. "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में " मेरी कविता " सुखद अहसास " को स्थान देने के लिए आपका सादर धन्यवाद ! 🙏 😊

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन चयन..
    आभार...
    सादर..

    ReplyDelete
  3. सुंदर लिंक चयन के लिए आपको बधाई। सभी रचनाकारों को शुभकामनाएँ और बधाई।

    ReplyDelete
  4. सुंदर चयन.मेरी कविता को स्थान देने के लिए आपका धन्यवाद !

    ReplyDelete
  5. सुंदर लिंकों से सजी सुंदर प्रस्तुति।
    सभी रचनाकारों को बधाई शानदार संकलन।
    मेरी रचना को सांध्य दैनिक में लेने के लिए तहेदिल से शुक्रिया।
    सादर।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर संयोजन
    सभी रचनाकारों को बधाई
    मुझे सम्मलित करने का
    आभार

    ReplyDelete
  7. सरस, सुंदर, सार्थक संयोजन। मेरी रचना की पंक्तियों को महत्व देने के लिए कोटि आभार। सभी रचनाकारों के सुंदर सृजन को नमन और शुभकामनाएं। सादर प्रणाम और आभार🙏🙏

    ReplyDelete
  8. सुन्दर रचनाओं का बेहतरीन संयोजन एवं प्रस्तुतिकरण..सारगर्भित संकलन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  9. सादर नमन, हार्दिक आभार , सभी रचनाएँ बहुत ही सुंदर है, बेहतरीन प्रस्तुति, सभी रचनाकारों को बधाई हो ।

    ReplyDelete