Tuesday, May 12, 2020

352..आज अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

नमन सिस्टर फ्लोरेंस नाईटेंगल

12 मई 1820 -13 अगस्त 1910
नहीं भुला सकते आपके द्वारा की गई सेवा..
12 मई 1820 को इटली के फ्लोरेंस में विलियम नाइटिंगेल और फेनी के घर जन्मीं फ्लोरेंस नाइटिंगेल इंग्लैंड में पली-बढ़ीं। 
फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक नर्सिंग की जनक के तौर पर जाना जाता है।उनके जन्मदिवस के खास मौके पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। धनी परिवार की फ्लोरेंस को 16 साल की उम्र में एहसास हो गया था कि उनका जन्म सेवा के लिए हुआ है। गणित, विज्ञान और इतिहास की पढ़ाई करने वाली फ्लोरेंस नर्स बनना चाहती थीं। वह मरीजों, गरीबों और पीड़ितों की मदद करना चाहती थी।
.....
रचनाओं की ओर मुड़े...


अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ....

-सुशीला कुमारी
सेवा ही धर्म है,
सेवा ही कर्म है,
हर रूप में वो..
स्त्री तो नर्स है।


हैंड सैनिटाइजर बना सकता हैं ज्यादा बीमार!!!
- ज्योति देहलीवाल
सावधान: हैंड सैनिटाइजर बना सकता हैं ज्यादा बीमार!!!
प्रतिरोधक क्षमता कम होती हैं- 
युनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की शोध के मुताबिक, हैंड सैनिटाइजर सिंपल बैक्टीरिया को सुपरबग में तब्दील कर रहे हैं, जो बेहद शक्तिशाली एंटीबायोटिक के प्रति भी प्रतिरोधी हो गए हैं। सैनिटाइजर में जो ट्राइक्लोजन होता हैं वो बैक्टीरिया से लड़ने की बजाय एंटिबायोटिक्स से लड़ना शुरु कर देता हैं। जिससे शरीर के अच्छे बैक्टीरिया मिटने लगते हैं, जो ख़राब बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती हैं। 


लॉकडाउन में साथ-साथ ...ओंकार जी
Couple, Female, Love, Male, Man
इतना बहुत है 
कि हम साथ-साथ हैं,
बोलना ज़रूरी नहीं है,
बोलने से कहीं 
बेअसर न हो जाय लॉकडाउन.


मौत ने कहा ... स्मृतिशेष कुंवर नारायण

एक दिन
मौत की घण्टी बजी...
हड़बड़ा कर उठ बैठा —
मैं हूँ... मैं हूँ... मैं हूँ..

मौत ने कहा —
करवट बदल कर सो जाओ।
...
बस..
शायद कल फिर
सादर




6 comments:

  1. सुन्दर संकलन. मेरी कविता शामिल करने के लिए शुक्रिया.

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी सामयिक प्रस्तुति

    ReplyDelete
  3. नमन नाइटिंगल ! सुंदर प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  4. भावपूर्ण प्रस्तुति👌👌👌👌
    मानवता की साकार मूरत नाइटिंगल को कोटि नमन 🙏🙏

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर प्रस्तुति, धर्म-कर्म सेवा का नाम ही नर्स है

    ReplyDelete
  6. बहुत ही सुंदर प्रस्तुति ,सभी रचनायें कमाल की है ,सेवा ही मेवा देता है ,करोगे सेवा मिलेगा मेवा ,नमन नाइटिंगल जी को ।मदर टेरेसा जी को

    ReplyDelete