सादर अभिवादन
आज जानी-मानी रचनाकार के ब्लॉग सुधीनामा की रचनाएँ
ब्लॉगर किसी परिचय की मोहताज नहीं
सब जानते हैं साधना दीदी को
लेखन का प्रारम्भ 2008 से अब तक
356 फॉलोव्हर, 574,929 पेज दृश्य
हिलती हुई मुंडेरें हैं और चटके हुए हैं पुल,
दुनिया एक चुरमुराई हुई सी चीज़ हो गई है।
लड़खड़ाते हुए सहारे हैं और डगमगाये हुए हैं कदम,
लक्ष्य तक पहुँचने की चाह आकाशकुसुम छूने जैसी हो गयी है।
हवा के हर सहलाते दुलराते
स्नेहिल स्पर्श में
मुझे तुम्हारी उँगलियों की
चिर परिचित सी छुअन
क्यों याद आ जाती है ?
थक चुकी हूँ आज इतना
और चल सकती नहीं ,
मंजिलों की राह पर
अब पैर मुड़ सकते नहीं
कल उठूँगी, फिर चलूँगी
पार तो जाना ही है ,
साथ हो कोई, न कोई
इष्ट तो पाना ही है !
अब तक जिन सपनों के किस्से तहरीरों में ज़िंदा थे ,
क़ासिद के हाथों में पड़ कर पुर्ज़ा-पुर्ज़ा हो गये !
अब इन आँखों को सपनों के सपने से डर लगता है ,
जो बायस थे खुशियों के रोने का बहाना हो गये !
नीले रंग से धैर्य, न्याय के
गुण मैं चित्रित कर लूँगी
जामुनी रंग से निर्भय होकर
दूर गगन तक उड़ लूँगी !
सारी दुनियावी ज़हमतों से दूर
सारी दुनियावी रहमतों से दूर !
प्रेम को ओढें
प्रेम को बिछाएं
प्रेम को पियें
प्रेम को ही जियें
ना कोई हमसे मिलने आ सके
ना हम किसीसे मिलने जायें
....
मिलिए दीदी से
....
मिलिए दीदी से
सादर
बहुत सुंदर पठनीय रचनाओं का संकलन प्रस्तुत किया है आपने,जरूर जाऊंगी पढ़ने। साधना दीदी को बहुत शुभकामनाएं।आपको मेरा नमन।
ReplyDeleteहार्दिक आभार आपका जिज्ञासा जी ! स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग सुधिनामा पर !
Deleteअरे वाह यशोदा जी ! अभिभूत हूँ आपने मुझे और मेरी रचनाओं को इस योग्य समझा कि पाठकों को मेरे बलॉग तक पहुँचा दिया ! दिल से आभार सखी ! सप्रेम वंदे!
ReplyDeleteसाधना जी अपनी हरेक रचना में एक नया दर्शन गढ़ती हैं जो पाठकों के दिल में गहरे तक पैठ जाता है। बहुत सुंदर संकलन। बधाई और आभार।
ReplyDeleteइतनी खूबसूरत प्रतिक्रिया के लिए आपका ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद विश्वमोहन जी ! हार्दिक आभार !
Deleteमेरी प्रिय लेखिकाओं में से एक हैं आदरणीया साधना दीदी। आपकी हर रचना मुझे पसंद है चाहे यात्रावर्णन हो, लेख हो या कविताएँ। स्नेह व शुभकामनाएँ। सादर।
ReplyDeleteआपकी शुभकामनाएं अनमोल हैं मीना जी ! आत्मीय आभार आपका !
Deleteबहुत सुंदर रचना संकलन
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद भारती जी ! बहुत बहुत आभार आपका !
Deleteआज साधना जी की रचनाओं को इस मंच पर पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। साधना जी अत्यंत शालीन विदुषी रचनाकार हैं
ReplyDelete। उनके लेखन में हर विधा शामिल हैं। उनकी कई रचनाएँ मेरी पसंदीदा हैं। विशेषकर नारी मन के सभी रंग आपके लेखन में मिलते हैं। ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं साधना जी के लिए। वे बहुत प्यारी हैं, उतना ही उनका लेखन भी। अत्यंत आभार भावपूर्ण प्रस्तुति के लिए 🙏🙏🌷🌷
आपके स्नेह एवं सद्भावनाओं को पाकर विमुग्ध हूँ प्रिय रेणु जी ! आपका ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आत्मीय आभार ! आप जैसे मनीषियों की सराहना ही लिखने के लिए प्रेरित करती है वरना तो मैं कुछ भी नहीं ! इस प्यार को सदा बनाए रखियेगा !
Deleteप्रिय साधना दीदी को प्रणाम,
ReplyDeleteआपकी रचनात्मकता का वृहद संसार मुझे सदैव नवीन विमर्श देता है। आपकी लेखनी हर विधा में इतनी सहज है कि पाठक स्वयं को जुड़ा हुआ महसूस करता है।
अशेष शुभकामनाएं दीदी।
आपकी रचनाओं को पढ़वाने के लिए यशोदा दी का आभार।