Wednesday, March 3, 2021

648....आ रहा है तीन सौ पैंसठवां दिन..एक प्रतिस्पर्धा

सादर अभिवादन
आनेवाला है
तीन सौ पैंसठवाँ दिन
इस दिन हमारे नाम के
कशीदे काढ़े जाएँगे
उदाहरण दिए जाएंगे कि
हम क्या नहीं कर सकते
रेल चला सकते हैं...जहाज भी
उड़ा सकते है..और तो और 
विदेश मे जाकर
उपराष्ट्रपति भी बन सकते हैं
उपरोक्त चंद पंक्तियां आपके लिए
रचनाएँ देखिए...

बीच-बीच में प्रश्न भी उछालती जाऊँगी

उजाला,अंधेरा,
हरियाली,मरूभूमि, पहाड़,
सागर,सरिता,चिड़िया,चींटी
तितली,मौसम जैसी अनगिनत
रंगों की अद्भुत चित्रात्मक
कृतियों की तरह ही
सृष्टि ने
मुझको भी दी है
धरती की नागरिकता
अपने अधिकारों के
भावनात्मक पिंजरे में
फड़फड़ाती
......
क्या किसी ने ऐसे लोशन के बारे में सुना है
जिसे चेहरे पर लगा लो तो एसिड का असर नहीं होता


माँ के बक्से में रक्खी हुई चिट्ठियाँ
लाल कपड़े में लिपटी हुई चिट्ठियाँ

कौन, क्यूं, किसको, कब, क्या, हुआ है यहाँ
नीली स्याही से रच रच लिखीं चिट्ठियाँ

पोस्टकार्ड भी है और लिफाफा भी है
अंतर्देशी में सुख दुख भरी चिट्ठियाँ
.....
सुना है ईश्वर ने नारी जाति का त्वचा
को फायर प्रूफ बनाने का निर्णय लिया है

 "सभी अपना-अपना काम करें..इधर-उधर तांका-झांकी
 नहीं ।"-- परीक्षा-कक्ष में पहुँचते ही प्राध्यापक विनय ने आवश्यक कार्यो की पूर्ति करते हुए परीक्षार्थियों को  निर्देश दिया ।
घंटे भर बाद किसी परीक्षार्थी ने पूरक उत्तर-पुस्तिका की मांग
की । विनय की पीठ जैसे ही परीक्षार्थियों की तरफ हुई ,
......
शिक्षा के नए सत्र से..बालिकाओं के लिए
पहली कक्षा से जूडो-कराटे की
की ट्रेनिग देने की व्यवस्था की है

दरक गया है
इस कदर दिल
कि ऐ ज़िन्दगी
बता कैसे मैं
तेरा ऐतबार करूँ ?
...
प्रश्न नए और भी हैं आपके मन में
सोचें और बाहर निकालें

नव जीवन में जगना चाहे
मन सुमन बना खिलना चाहे
जो पल में जिए इबादत है !

मृत को क्यों ‘अब’ में ढोएं हम
नित नवल निशा में सोएं  हम
रहे संग सदा विरासत है !
.....
मन के प्रश्नों को बाहर निकालें
और एक रचना लिख डालें
तीन सौ चौसठवें दिन
अपने ब्लॉग में लिक्खें और..
बता दें हम कशीदे पढ़ने के लिए नहीं बनी
लोहा लेने की ताकत और औकात है हममें

अंत में इतना ही कहना चाहती हूं कि,
चाहे मैं रहूं या न रहूं, ये लिखा हुआ मेरा रहेगा...
जब-जब पढेंगे लोग मुझे, मैं याद उन्हें आ जाउंगी!!
......
बस आज इतना है
सादर


13 comments:

  1. बहुत सुन्दर लेखन और रचनाएं , अलग अलग रंग से सजा हुआ, मन सुमन बना खिलना चाहे..जो पल में जिए इबादत है

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  3. यशोदा दी, आपने जो सवाल पूछे है, जैसे कि
    क्या किसी ने ऐसे लोशन के बारे में सुना है
    जिसे चेहरे पर लगा लो तो एसिड का असर नहीं होता
    ऐसे किसी लोशन के बारे में मुझे तो जानकारी नही है। क्या एस्प जानती है

    ReplyDelete
  4. मेरी रचना को शामिल करने के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  5. आदरणीय यशोदा जी, आपके आज के सुसज्जित अंक में, प्रश्नों की फुलखड़ियों रूपी नया आयाम देखकर बहुत अच्छा ,आपका सुझाव भी बहुत अच्छा है, प्रयास करने की कोशिश होगी..सुंदर अंक के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई..सादर नमन..

    ReplyDelete
  6. मेरी रचना को शामिल करने के लिए हृदय से आभार .. जिज्ञासा सिंह..

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर संकलन । अब कुछ और प्रश्नों के बारे में सोचना ही होगा । शुक्रिया ।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर संकलन । सभी चयनित रचनाएँ बेहतरीन हैं । मेरे सृजन को साझा करने हेतु सादर आभार ।

    ReplyDelete
  9. महिल्स दिवस के लिए सुंदर आवाहन, नारी शक्ति को किन्हीं कशीदों की जरूरत नहीं है, वे स्वंय ही शक्तिस्वरूपा हैँ। बेहतरीन रचनाओं का चयन, आभार !!

    ReplyDelete
  10. रहूं या न रहूं मैं......!
    कुछ तो निशानी छोड फिर दुनिया से डोल

    ReplyDelete
  11. सभी लिंक्स अच्छे ज्ञानवर्धक और मनोरंजक

    ReplyDelete
  12. सभी लिंक्स खूबसूरत और मनोरंजक।

    ReplyDelete