सादर अभिवादन
पाश्चात्य प्रेम सप्ताह का आगाज़
आज पहला दिवस
पाश्चात्य प्रेम सप्ताह का आगाज़
आज पहला दिवस
रोज़ डे
हमारे भारत में
पूरे 366 दिन..
प्रेम किया जाता हैअपनी माटी से
अपने राष्ट्र से
अपने माता -पिता से
और अपने भाई-बहन से
हमारे भारत में
पूरे 366 दिन..
प्रेम किया जाता हैअपनी माटी से
अपने राष्ट्र से
अपने माता -पिता से
और अपने भाई-बहन से
रोज़ डे का इतिहास अंत में
अभी रचनाएं की ओर चलें...
एक तमन्ना तुम्हें गुलाब देने की,
एक झिझक तुम्हारे मना करने की,
साल दर साल गुजरते गए,
कई गुलाब खिले कई मुरझा गए,
मेरे गीतों में गुलाबों की महक पाओगे
रोज़ डे तुम तो मनाना ही भूल जाओगे ।
खार की कुछ तो चुभन हाँ ! तुम्हें सहनी होगी
बाद में तुम भी गुलाबों से खिलखिलाओगे ।
किसी की चाहतों में ख़ुद को मिटा देना
नहीं आसां, बड़ी सहजता से उसने
तोड़ा था नाज़ुक रिश्ते, लेकिन
न जाने क्यूँ वो शख़्स रहा
ताउम्र परेशां। बिखरे
हुए ख़्वाबों में
कहीं न कहीं
अंग्रेजी शब्दों को अपना वजन डालना आता है,
हिप्नोटिज्म सफल हुआ गिटपिट करना आता है,
अंधी मोहब्बत कर कीमत चुकाने में चूको नहीं-
हिप्नोटाइज्ड होना जो आई लव यू सुनना आता है।
पर उसका क्या उसकी इच्छा का क्या
मीठे पानी की खोज में
सतह पर उभर-उभरकर
चाँद को बुलाता है...पर चाँद
ज्वार-भाटे में उसे उलझाकर छिप जाता है.
रोज डे के साथ वेलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। इस दिन प्यार करने वाले लोग एक दूसरे को खूबसूरत फूल देकर अपने प्यार की खुशबू को महकाने का काम करते हैं और वो हमेशा यही कामना करते है कि उनका ये प्यार भरा रिश्ता इन खूबसूरत फूलों की तरह महकता रहे, लेकिन जरूर नहीं है कि इस बार आप अपने जीवनसाथी या हमदर्द को लाल रंग का ही गुलाब दे। बल्कि इस बार आप उन फूलों का भी चयन कर सकते है जो आपकी फीलिंग को आपके पार्टनर तक आसानी से पहुंचा सकें। तो आइए जानते है कि कौन से रंग के गुलाब का फूल आपके किस प्यार के एहसास को बताता हैं।
अब आज काफी है
पूरे सप्ताह प्रेम ही प्रेम है
जय श्री राधे...
सुन्दर रचनाओं से सजा शानदार सांध्य मुखरित मौन.....
ReplyDeleteसस्नेहाशीष व शुभकामनाओं के संग हार्दिक आभार आपका
ReplyDeleteसराहनीय प्रस्तुतीकरण
गुलाब की खुशबू लिए, गुलाब का सौंदर्य लिए आज का अंक मनभावन है। मुझे भी स्थान दबने के लिए आभार।
ReplyDeleteUmada
ReplyDelete