Tuesday, January 12, 2021

598 ..जितना बड़ा संघर्ष होगा,जीत उतनी ही शानदार होगी

सादर अभिवादन
आज युवा दिवस है




'उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए'
का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रो‍त, समाज सुधारक युवा
युग-पुरुष 'स्वामी विवेकानंद' का जन्म 12 जनवरी 1863 को
कोलकाता में हुआ था। इनके जन्मदिन को ही
राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
 
उनका जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रमु्ख कारण
उनका दर्शन, सिद्धांत, अलौकिक विचार और उनके आदर्श हैं, जिनका उन्होंने
स्वयं पालन किया और भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी उन्हें स्थापित किया।
उनके ये विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार कर सकते हैं।
उनके लिए प्रेरणा का एक उम्दा स्त्रोत साबित हो सकते हैं।



हसीं
लम्हात बिखरे पड़े हैं कांच के फ़र्श
पर, बहुत बेतरतीब से, ढूंढते
हैं हम गूंगी सदा
तन्हाइयों
में।


या कोई बिजली गिरे, 
कुछ तो ऐसा हो 
कि मैं थोड़ा टूट जाऊं 
और ख़ुशबू की तरह बिखर जाऊं.




सुधे!
गरल की उत्कण्ठा लिए 
तृषित रखना-यह मन..;
जीवन-भर..!
दुःख!
अब यदि तुम भी नहीं रहे..;
कुछ भी नहीं बचेगा..!




देखती है स्वप्न कितने
टूटते नित काँच से जो
गात कोमल फ़ूल जैसा
जल रहा नित आँच से जो
आँख में सागर समेटे
प्यास जिसने रोज मेटी।।




दुबकी  पड़ी हैं लहरें, सहमी-सी धार है 
लगता नदी में जैसे ठहराव इन दिनों 

पढ़ने को चार मिसरे, कहने को शेर हैं 
ग़ज़लों से हो रहा है बहलाव इन दिनों 
....
आज बस
युवा दिवस की शुभकामनाएँ
सादर


6 comments:

  1. युवा दिवस पर शुभकामनाएं..
    बढ़िया अंक..
    सादर..

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सभी रचनाएं उत्तम रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय आभार आदरणीया 🙏🌹

    ReplyDelete
  3. सुन्दर संकलन व प्रस्तुति, विवेकानंद की अमृत वाणियों से प्रस्तावना, मुखरित मौन को एक नया आयाम देता हुआ, मुझे जगह देने हेतु हार्दिक आभार आदरणीया यशोदा जी - - नमन सह।

    ReplyDelete
  4. प्रिय यशोदा जी,
    आपको भी युवा दिवस की शुभकामनाएँ 🙏
    आज के इस अंक में मेरी पोस्ट को भी शामिल करने हेतु आपके प्रति हार्दिक आभार 🙏
    पुनः शुभकामनाओं सहित,
    डॉ. वर्षा सिंह

    ReplyDelete
  5. सुन्दर संकलन.मेरी रचना को स्थान देने के लिए आभार

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete