Tuesday, December 1, 2020

556 ...नवयुगल को ढेरों शुभकामनाएँ

सादर अभिवादन
हुर्रे......
दिसम्बर आ गया
आशान्वित हैं कि जनवरी भी आएगा
फिर..निकलेगी अर्थी
कोरोना की 

चलिए रचनाओं की ओर...
भाई रवीन्द्र जी की लाड़ली बिटिया कल विदा हुई
नव-जीवन की ओर
नवयुगल रक्षा-आशु को ढेरों शुभकामनाएँ
लाड़ली नाज़ों पली

कर सूना आँगन
नम सबके नयन
छोड़ सखियों का साथ
चली संग सजन
छोड़ यादें अनमोल
लाड़ो नटखट मनचली


साँझ से ही
छत की अलगनी
से टँगा
झाँक रहा है
शीशे के झरोखे से
उदास चाँद
तन्हाई का दुशाला 
ओढ़े।

अभी एक महीना बाकी है
शायद इसी माह चीन में तिरंगा न फहरा जाए
फिर ज़श्न होगा 2021 का

ऐ अन्तिम माह, तू तकता किसकी राह,
तू जाए तो, ये साल बिसारूँ!
हाल सम्हालूँ, बिगरे हालात बना लूँ!

तेरे होने का ही तो, बस, इक रोना था!
संग होकर भी, तू, संग ना था!
करना ही क्या था, जब कोरोना था!


बात  दिल की कभी होठो  पे  लाई  न गई ,
 हम  उसी  के  हैं , उसी  से  बताई  न गई !

रात , सिरहाने  बैठी  थपकियाँ  देती रही ,
आंखों से पल, एक पलकें  झपकाई न गई !



कुछ भी कभी भी कहीं भी लिख लिखा कर
दो चार दिन की छुट्टी कर लेने वाले को भी सब पता होता है
रोज स्कूल खोलने और कभी कभी खोल देने में
बहुत ज्यादा अन्तर नहीं होता है
कौन सा कर्ता पढ़ा करता है कुछ कहीं
अपने किये कराये के ऊपर लिखे को
और कौन सा लिखे लिखाये से होता है कहीं उजाला
लिखने वाला सोच ले
...
बस
कल फिर






13 comments:

  1. आदरणीय रवींद्रजी को बेटी के शुभविवाह पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ एवं नवदंपति को शुभ आशीष । धन्यवाद यशोदा दीदी को भी, यह खुशखबरी मुखरित मौन पर साझा करने हेतु।

    ReplyDelete
  2. नव युगल को सुखी जीवन की अशेष शुभकामनाएँ और रविन्द्र जी को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  3. अशेष शुभकामनाएँ..
    सादर..

    ReplyDelete
  4. नवदम्पत्ति को अशेष शुभकामनाएं एवम आशीष, रविन्द्र भाई को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  5. आदरणीय रवींद्रजी को उनकी बेटी के शुभविवाह पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ एवं नवदंपति को शुभाशीष ।
    पटल पर मिठाई भी वितरित होने का प्रावधान हो, तो मजा आ जाए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुभ संध्या..
      आने दीजिए भाई रवींद्र जी को
      इकट्ठे बैठ कर खाया जाएगा..
      आभार..
      सादर...

      Delete
    2. एक मिलन का आयोजन कर ही लिया जाय।

      Delete
  6. बहुत बहुत शुभकामनाएं वर वधू के साथ रवीन्द्र जी के लिये भी। खुश रहें। आभार यशोदा जी साथ में।

    ReplyDelete
  7. नवयुगल को असीम स्नेहाशीष, आदरणीय रवींद्र जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
    आदरणीया यशोदा जी का आभार

    ReplyDelete
  8. बहुत विशेष अंक आदरणीय दीदी👌👌👌। भाई रवींद्र जी ने बिटिया के शुभ विवाह के साथ ही अपने जीवन के एक पुनीत और महत्वपूर्ण कर्तव्य का निर्वहन किया जिसके लिए उन्हें सपरिवार हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। बिटिया रानी का
    जीवन नये घर में आनंद भरा और निष्कंटक हो यही दुआ है।
    नव युगल को ढेरों स्नेहाशीष । आज मंच पर सभी को देखकर पुराने दिन याद आ गए । सभी को आभार और शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर, वर-वधू को ढेरों शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  10. हार्दिक शुभकामनाएँ
    चिर जीवहुं जोरी जुगल
    सादर

    ReplyDelete
  11. रवींद्र यादव जी को उनकी पुत्री के शुभविवाह पर
    असंख्य हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete