Saturday, December 21, 2019

212...मुमताज़ नाम से ही हिट हो जाती थी फिल्में

स्नेहिल अभिवादन..
आज मतदान हो रहा है
निगम चुनाव का
इस बार जीतने वाला पार्षद
जीतते ही करोड़पति बन जाएगा
वजह है कि महापौर के लिए
पार्षद ही मतदान करेंगे
हमें क्या...चलिए रचनाओँ की ओर...

संजय भास्कर
बॉलीवुड ऐसी दुनिया है जहाँ जब इंसान का सिक्का चलता है तो तमाम बुलंदियां उसके आगे छोटी दिखाई देती है आज हम आपको ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में  जो कभी अपनी मधुर मुस्कान और नटखट अदाओं के लिए इतनी मशहूर थी की फिल्म में उनका होना यानि फिल्म के हिट होने की गारंटी सत्तर के दशक में अभिनेत्री मुमताज अपनी ख़ूबसूरती से लेकर अभिनय तक के लिए चर्चित रही थीं। उनकी एक झलक पाने को दर्शक बेताब रहा करते थे 70 के दशक की सबसे कामयाब जोड़ी मुमताज और राजेश लोग के इस कद्र दीवाने थे


अधिकारों का ढोल पीटते 
अमन शहर का,चैन लूटते,
तोड़-फोड़,हंगामा और नारा
हमें चाहिए आज़ादी...!


बहेलिये के फेंके जाल बनते
शिकारियों के आसान हथियार,
स्वचालित सीढियाँ हम कुर्सी की
हमें चाहिए आज़ादी...!


People, Woman, Travel, Adventure, Trek
मज़बूत औरतों,
तुम्हें बस इतना करना है 
कि मज़बूत बने रहना है 
और कमज़ोर औरतों को 
अपने जैसा बनाना है. 


कीमत तो चुकानी थी हद पार करने की,
जिंदगी मीठी कड़वे घूँट पी दर्द सहने की,
बहुत मिले दिल चेहरे से खूबसूरत न था–
आदत बनी प्रेम के गैरहाजिर में रहने की।


सांता क्लॉज कौन हैं और क्रिसमस डे से वे कैसे जुड़ गए?
आज से डेढ़ हजार साल पहले जन्मे संत निकोलस को ही असली सांता माना जाता हैं। जबकि संत निकोलस और ईसा मसीह के जन्म का कोई सीधा संबंध नहीं हैं। फ़िर भी पूरी दुनिया में सांता क्लॉज क्रिसमस का एक अहम हिस्सा हैं। सांता क्लॉज के बिना क्रिसमस की कल्पना भी नहीं कर सकते।
....
अब बस..
हम आज से एक दिन के लिए बाहर रहेंगे
कल आएगी सखी श्वेता
सादर..


4 comments:

  1. सस्नेहाशीष व असीम शुभकामनाओं के संग हार्दिक आभार

    शानदार प्रस्तुतीकरण

    ReplyDelete
  2. सुंदर प्रस्तुति। मेरी रचना को "सांध्य दैनिक मुखरित मौन" में शामिल करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद,यशोदा दी।

    ReplyDelete
  3. सुंदर प्रस्तुति। मेरी रचना को शामिल करने के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete