Thursday, August 15, 2019

84.... है बैठा सुबह से मेरी छत पे कागा....

स्नेहाभिवादन !
स्वागत आज की सांध्य दैनिक प्रस्तुति में..
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर
पर सभी को हार्दिक बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ
एक और विशेष बात.. हमारी चर्चाकारा

आदरणीया अनीता जी सैनी का जन्मदिन भी है उन्हें मुखरित मौन परिवार की ओर से अशेष शुभकामनाएँ

शहीदों को याद करें ,
मान से शीश झुकायें ।।
फहरायें तिरंगा शान से ,
गर्व से जन गण मन गायें ।।
आओ सब मिल कर आज ,
स्वन्तत्रता दिवस मनायें ।
    
  "मीना भारद्वाज'

★★★★★

आपके लिए आज के चयनित सूत्र...

तीन रंग की ओढ़ के चूनर
लहराती ममता का आँचल
गंगा-यमुना इसकी बेटियाँ
बेटा इसका हिंद महासागर
हिमालय पहरेदार बना खड़ा
कश्मीर सिर का ताज बना
एकता-अखंडता इसका श्रृंगार
सभ्यता-संस्कृति गले का हार

★★★★★

रक्षक  हैं जो देश के
सीमा पर देते पहरा 
मर मिटते वो देश पर 
जान की बाजी लगा कर
शूरवीर हो जिसके बेटे 
उस देश का क्या कहना 
दुनिया में है सबसे प्यारा 
राखी का यह बंधन 

★★★★★

आदिवासी असंतोष के प्रतीक रहे ओडिशा के ‘पाइक विद्रोह‘ को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का दर्जा दिए जाने की पहल हो चुकी है। 1857 के सैनिक विद्रोह से ठीक 40 साल पहले 1817 में अंग्रेजों के विरुद्ध भारतीय नागरिकों ने जबरदस्त सशस्त्र विद्रोह किया था। इसके नायक बख्शी जगबंधु थे। इस संघर्ष को आजादी की पहली लड़ाई की श्रेणी में रखने की मांग ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उठाई थी। जिसे स्वीकार किया गया। 2018 से एनसीआरटी की इतिहास संबंधी पाठ्य पुस्तक में पाइक विद्रोह का पाठ जोड़ दिया गया है। 

★★★★★

उन शहीदों को कैसे भूलें
जो झूला फांसी का झूले

वो हंसते रहे सर कटते रहे
दुश्मन के छक्के छुडाते रहे

न रूके कभी न झुके कभी
मां भारती के लिए मिटते रहे

★★★★★

चूड़ी न कंगन
न सिक्कों की खन खन
न गोटे की साड़ी
न पायल की छन छन !

न गहना न गुरिया
न चूनर न लहँगा   
न देना मुझे कोई
उपहार महँगा !

★★★★★

इजाजत दें.शुभ संध्या
🙏
"मीना भारद्वाज"

10 comments:

  1. बेहतरीन प्रस्तुति..
    एक तीर से कई शिकार..
    शुभकामनाएं सभी को..
    सादर..

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन प्रस्तुति दी |तहे दिल से आभार आप का इस अपार स्नेह के लिए |कितनी लकी हूँ मैं की आप सभी मेरे दोस्त हो |
    शब्द नहीं है,प्रॉउड फील हो रहा की मैं कितनी लकी हूँ |
    अकेलेपन को ताक पर रखकर सजाई है हम ने महफ़िल.. .|
    एक बार फिर आप का बहुत बहुत आभार
    सादर

    ReplyDelete
  3. बहुत शानदार प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  4. आज के दोनों जन-उल्लास के साथ-साथ अनीता जी का जन्मदिन का उल्लास बोनस हो गया। सारे उल्लासों को छूती सारी रचनाओं का संकलन ....

    ReplyDelete
  5. शुभकामनाएं अनीता जी के लिये उनके जन्मदिन पर और साथ में मंगलकामनाएं सभी के लिये पर्व राखी और स्वतंत्रता दिवस की।

    ReplyDelete
  6. स्वतन्त्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की आप सभीको हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं ! प्रिय सखि अनीता जी को भी उनके जन्मदिन की अनंत अशेष शुभकामनाएं ! बड़ी सौभाग्यशाली हैं समूचा देश उनका जन्मदिन मनाता है और हर्षोल्लास में डूबा होता है आज के दिन ! आज के अंक में मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार मीना जी ! सप्रेम वन्दे !

    ReplyDelete
  7. स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
    मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय आभार सखी

    ReplyDelete
  8. रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई बहुत ही सुंदर प्रस्तुति धन्यबाद।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर संकलन.. प्रिय अनीता जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.. मेरी रचना को मंच पर स्थान देने के लिए आपका हार्दिक आभार मीना जी

    ReplyDelete
  10. उम्दा लिंक संकलन... स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete