अश्रुपूरित नमन..
1952-2019
सांसों का संकल्प पूरा..
जाते-जाते कहा..
प्रधानमंत्री जी,
आपका हार्दिक अभिनंदन..
मैं अपने जीवन में इसी दिन को
देखने की प्रतीक्षा कर रही थी..
1952-2019
सांसों का संकल्प पूरा..
जाते-जाते कहा..
प्रधानमंत्री जी,
आपका हार्दिक अभिनंदन..
मैं अपने जीवन में इसी दिन को
देखने की प्रतीक्षा कर रही थी..
अबूझ पहेली-सी ज़िंदगी..
रोज ही चल पड़ती है
भरे मन से ही लिखनी पड़ रही है
आज की ये प्रस्तुति....
ज़िंदगी का फलसफा ...
कोई मुश्किल में जीता है,
कोई आसान समझता है।
ये जिंदगी का फलसफा है,
ये हर कोई समझता है।
है वही मेरे समक्ष ....
है वही आज मेरे समक्ष वर्दी में
जिसकी कभी कल्पना थी
मन बल्लिओं उछला
उसे समक्ष देख कर
मेरा था बड़ा अरमां
उसे इस वर्दी में देखूं
"भूल सुधार" ....
"बात-चीत के क्रम में, अपना शहर तो रास नहीं आया...
उस समाज के लिए कभी कुछ किया नहीं...
जो अपनों के बीच नहीं रहना चाहता,
वह अजनबियों के बीच रहेगा..
उनके मुख से सुन और भाषा-बोली, खान-पान,
चरित्र- व्यक्तित्व से डरे-सहमे के बगल में रहने का
इरादा बदल दिया।" हवाई जहाज के उड़ने की घोषणा हो रही थी
नेता जी उड़ने चले गए
प्रेरणा सुमन सुषमाजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि... सुगना फाउंडेशन
ओजस्वी वक्ता,सर्वसमावेशी सर्व स्वीकृत व्यक्ति महत्व,कुशल राजनीतिज्ञ,दूरदृष्टी की धनी राष्ट्र आप को व आपके राष्ट्र के प्रति बहुमूल्य योगदान को हमेशा याद रखेगा। आज भारतीय राजनीतिक का एक अध्याय के समाप्त हो गया । लोकसभा में आप के दिए वक्तव्यों की आवाज हमेशा गूंजेगी। आप हमेशा याद रहेंगे।
बस अब और नही लिखा जा रहा है
सादर
रोज ही चल पड़ती है
भरे मन से ही लिखनी पड़ रही है
आज की ये प्रस्तुति....
ज़िंदगी का फलसफा ...
कोई मुश्किल में जीता है,
कोई आसान समझता है।
ये जिंदगी का फलसफा है,
ये हर कोई समझता है।
है वही मेरे समक्ष ....
है वही आज मेरे समक्ष वर्दी में
जिसकी कभी कल्पना थी
मन बल्लिओं उछला
उसे समक्ष देख कर
मेरा था बड़ा अरमां
उसे इस वर्दी में देखूं
"भूल सुधार" ....
"बात-चीत के क्रम में, अपना शहर तो रास नहीं आया...
उस समाज के लिए कभी कुछ किया नहीं...
जो अपनों के बीच नहीं रहना चाहता,
वह अजनबियों के बीच रहेगा..
उनके मुख से सुन और भाषा-बोली, खान-पान,
चरित्र- व्यक्तित्व से डरे-सहमे के बगल में रहने का
इरादा बदल दिया।" हवाई जहाज के उड़ने की घोषणा हो रही थी
नेता जी उड़ने चले गए
प्रेरणा सुमन सुषमाजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि... सुगना फाउंडेशन
ओजस्वी वक्ता,सर्वसमावेशी सर्व स्वीकृत व्यक्ति महत्व,कुशल राजनीतिज्ञ,दूरदृष्टी की धनी राष्ट्र आप को व आपके राष्ट्र के प्रति बहुमूल्य योगदान को हमेशा याद रखेगा। आज भारतीय राजनीतिक का एक अध्याय के समाप्त हो गया । लोकसभा में आप के दिए वक्तव्यों की आवाज हमेशा गूंजेगी। आप हमेशा याद रहेंगे।
बस अब और नही लिखा जा रहा है
सादर
इतिहास में दर्ज नाम को शत-शत नमन
ReplyDeleteसस्नेहाशीष व असीम शुभकामनाओं के संग हार्दिक आभार छोटी बहना
सुषमा स्वराज जी को विनम्र श्रद्धा सुमन।
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि।
ReplyDeleteओजस्वी वक्ता और कुशल राजनीतिज्ञ सुषमा स्वराज जी को शत शत नमन ।
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि
ReplyDeleteसुषमा जी को शत-शत नमन।🙏🙏
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि |
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धाँजली स्वगीय सुषमा जी को |
ReplyDeleteमेरी रचना शामिल करने के लिए आभार सहित धन्यवाद |
विनम्र श्रद्धांजलि। by https://rationcardlist.in/
ReplyDeleteमहान नेता और सौम्य एवं शक्तिमय व्यक्तित्व की स्वामिनी सुषमा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि
ReplyDeleteभावपूर्ण और सादर श्रद्धांजलि सुगना फाउंडेशन परिवार की तरफ से
ReplyDelete