Saturday, June 22, 2019

46....एक हृदय पाने की कोशिश...

सादर अभिवादन

हिमालय के आँगन में उसे,
प्रथम किरणों का दे उपहार ।
उषा ने हँस अभिनंदन किया,
और पहनाया हीरक-हार ।।
                               
"जयशंकर प्रसाद"

मानसून के आगमन से पूर्व बारिश की बूंदों द्वारा वसुधा का अभिनंदन और पछुआ पवनों की शीतलता संकेत कर रही है मानसून आगमन का…, सुहानी उजली प्रभात वेला में प्रस्तुत है मुखरित मौन का साप्ताहिक संकलन


बरसों
लकीर पीटना

सीखने
के लिये लकीरें

समझने
के लिये लकीरें

कहाँ
से शुरु
और
कहाँ
जा कर खतम


यह जगह वही है
जहां कभी मैंने जन्म लिया होगा
इस जन्म से पहले
ये शब्द वही हैं
जिनमें कभी मैंने जिया होगा एक अधूरा जीवन
इस जीवन से पहले।


किसी बात पर नहीं रीझना
किसी बात पर नहीं खीझना
मुझको तुमसे नहीं जीतना
पहली बारिश नहीं भीगना !
दूर चले जाने की कोशिश !
एक हृदय पाने की कोशिश !


असंभव शब्‍द
सिर्फ डिक्‍शनरी में होता है
हक़ीकत में तो हम
लड़ना जानते हैं
एक कोशिश करते हुये
जिंदगी को पराज़य से
कोसों दूर कर
जीत की सीढि़यों पर
बस चढ़ना औ’ चढ़ना जानते हैं

सामग्री- ingredients for watermelon Rind halwa
• तरबुज के छिलके कद्दुकस किए हुए- 250 ग्राम
• घी- 1 टी स्पून
• चीनी- 90 ग्राम
• दूध- 250 मि.ली.
• इलायची पावडर- 1/4 टी स्पून
• बादाम, काजू एवं किसमिस- पसंदानुसार


हवाओं की..  कोई सरहद नहीं होती
ये तो सबकी हैं बेलौस बहा करती हैं

हवाएँ हैं, ये कब किसी से डरती हैं
जहाँ भी चाहें बेख़ौफ़ चला करती हैं

******
इजाजत दें
"मीना भारद्वाज"

12 comments:

  1. बेहतरीन प्रस्तुति..
    उत्कृष्ट रचनाएँ..
    आभार...
    सादर...

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर,सराहनीय भूमिका के साथ अति उत्तम रचनाओं का संकलन है दी ..सुगढ़ सुरूचिपूर्ण प्रस्तुति दी।

    ReplyDelete
  3. सुंदर-सुंदर रचनाओं का अति सुंदर संकलन

    ReplyDelete
  4. सुन्दर मुखरित मौन प्रस्तुति । आभार मीना जी 'उलूक' की पिटती लकीर को जगह देने के लिये।

    ReplyDelete
  5. सुंदर संकलन। मेरी रचना को स्थान देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, मीना दी।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर प्रस्तुति प्रसाद जी की अनुपम पंक्तियों के साथ। शानदार लिंकों का संकलन।
    सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  7. व्वाहहहहह
    बेहतरीन प्रस्तुति
    आभार
    सादर....

    ReplyDelete
  8. बेहतरीन प्रस्तुति ,मीना जी

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर प्रस्तुति मीना जी। मेरी कोशिश को तवज्जो देने के लिए अत्यंत आभार आपका।

    ReplyDelete
  10. बहुत-बहुत सुंदर प्रस्तुति ....

    ReplyDelete
  11. बहुत उम्दा प्रस्तुति ...

    ReplyDelete
  12. बहुत बहुत आभार आपका .... लाजवाब प्रस्तुति

    ReplyDelete