Saturday, March 23, 2019

32....रंगो की होली गाँठ मन की खोली

टूटता शरीर...
खाया-पिया कुछ नहीं
और ग्लास भी टूटा...
खैर..उत्सव है और
खास उत्सव है...
नजरअंदाज नही न कर सकते...
आइए एक नज़र...


फागुन की मनुहार सखी री
उपवन पड़ा हिंडोला 
चटक नशीले टेसू ने फिर 
प्रेम रंग है घोला 

दस्तक से पहले ....शान्तनु सान्याल

हमेशा की तरह फिर हाथ हैं ख़ाली, अंजुरियों 
से जो गुज़र गए उनका अफ़सोस नहीं,
कुछ नेह रंग यूँ घुले मेरी रूह में
कि चाह कर भी अब उनसे 
निजात नहीं, न जाने 
कितनी बार ओढ़ी 
है ख़्वाबों के 

पैरहन,

एकदिन ये भी हैं..... रवीन्द्र भारद्वाज
Image result for बारिश में नाचना
सपने टूटें 
शीशे जैसे 
कि जुड़ना भी मुश्किल 

तुम रूठे 
पर्वत जैसे 
कि बात करना भी मुश्किल 

रंगों की होली ....डॉ. जेन्नी शबनम
रंगो की होली   
गाँठ मन की खोली   
प्रीत बरसी।   

पावन होली   
मन है सतरंगी   
सूरत भोली।   

भारत का भविष्य ......अभिलाषा चौहान

प्रगति मैदान में
शायद कोई मेला लगा था।
एक ओर,
एक नेता
भारत की प्रगति पर,
भाषण दे रहा था।
एक ओर,एक बच्चा
हाथ में कटोरा लिए खड़ा था।

राधा कृष्ण की होली.......आँचल पाण्डेय

जा रे हट सरपट तू बड़ा नटखट
खेलूँ ना तुम संग होली
तुम छलिया मैं भोली किशोरी
जमे ना अपनी जोड़ी

अरे फगुआ के संग झूम ले तू भी
बरसाने की छोरी
काले के संग हो जा काली

छोड़ दे चमड़ी गोरी

आज बस..
आज्ञा दें
यशोदा


आज के अंक की प्रकाशन सूचना नहीं दी गई है




7 comments:

  1. बहुत सुंदर प्रस्तुति पर होली पर किसी शानदार आलेख की कमी रही.. सभी रचनाएं मौन को मुखरित करती।
    भुमिका में झलकती थकावट या समय की कमी जो स्वाभाविक है त्योहारों में अति व्यस्तता के चलते ।
    सभी रचनाकारों को बधाई।

    ReplyDelete
  2. सुन्दर प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुंदर साप्ताहिक अंक
    उम्दा रचनाएं
    मेरी रचना को यहाँ स्थान देने के लिये जी सह्दय आभार...

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति, सभी रचनाएं उत्तम मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय आभार,रच रचनाकारों को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  5. वाह आदरणीया दीदी जी बहुत सुंदर प्रस्तुति
    शानदार रचनाएँ
    सभी को खूब बधाई
    हमारी रचना को आपने स्थान दिया इसके लिए हृदयतल से हार्दिक आभार आपका
    सादर नमन शुभ संध्या

    ReplyDelete
  6. दीदी सुंदर साप्ताहिक अंक

    ReplyDelete