Friday, May 21, 2021

700 ..ज़िन्दगी की कवायद ...प्रो. इन्दु पाण्डेय खण्डूड़ी

जब चारों ओर,
मौत की दहशत पसरी है,
सुबह- सुबह ही,
सूरज की लालिमा में,
चिताओं की धुआँ,
अपनी कालिमा ले उड़ती है,
फिर धू-धू की लपटों के साथ,
एक अस्तित्त्व भस्मीभूत कर देती है।
धीरे- धीरे मौत का दर्द
दुखी होने का अवसर कहाँ देता है।
एक के बाद एक,पूरा परिवार महामारी में खत्म हो जाता है।
अख़बार में एक ओर,
मौत के आँकड़े, लाशों और चिताओं की
दिल दहलाने वाली तस्वीरें,
और इन सबके बीच एक नसीहत
दुःख और अवसाद से बाहर निकल 
जैसे भी हो खुश रहना और इसके साथ ही 
मौत के सिलसिले में 
बेमन से ज़िन्दगी जीने की 
कवायद इंसान करने लगता है।
-प्रो. इन्दु पाण्डेय खण्डूड़ी

4 comments:

  1. जो अपनों को खो बैठता है वह जिंदगी भर का दर्द अपने अंदर समेट लेता है, नसीहत अच्छी हो सकती है लेकिन दूसरों के लिए

    आज के हालातों का दर्द उमड़ आया है कविता में

    ReplyDelete
  2. अपनो से बिछड़ने का दर्द क्या होता है ये वो ही जान सकता है, जिस पर बीतती है। ये दर्द बहुत अच्छे तरीके से व्यक्त किया है आपने, इंदू दी।

    ReplyDelete
  3. गहरे तक दर्द दे गई आपकी रचना ।

    ReplyDelete