Monday, October 14, 2019

144...लिए मन की चादर कोरी सी ! !

स्नेहिल अभिवादन
आज तो लोग लिखे ही नहीं कुछ
चलिए आज एक ही ब्लॉग से रचनाएँ लाते हैं
आज का ब्लॉग है
क्षितिज
जाना पहचाना
ब्लॉगर हैं रेणुबाला

कोरे कागज पर उतर कर .
ये अमर हो जायेंगे ;
जब भी छन्दो में ढलेंगे ,
गीत मधुर हो जायेंगे ;
ना भूलूँ जिन्हें उम्र भर
बन प्रीत के तराने रहो तुम !

तुम  बिन थम जाएगा  साथी ,
मधुर गीतों का ये सफर ;
रुंध कंठ में  दम तोड़ देगें -
आत्मा के स्वर प्रखर ;
बसना मेरी मुस्कान में नित  
ना संग आंसुओं के बहना तुम

रूह से लिपटी जाय-
तनिक विलग ना होती,
रखूं   इसे संभाल -
जैसे सीप में मोती ;
सिमटी  इसके  बीच -
दर्द  हर चली भूल सी !!

कब  माँगा  था  तुम्हे
किसी दुआ  और प्रार्थना में ?
तुम कब थे समाहित -
मेरी     मौन अराधना में ?
आ गये अपने से बन क्यों
बंद ह्रदय के  द्वारे  ! !


मिटाती मलिनता  अंतस की 
मन  प्रान्तर  में आ बस जाए    
रूप   धरे  अलग -अलग  से -
मुग्ध,  अचम्भित  कर जाए 
किसी    पिया की है प्रतीक्षित   --  
लिए    मन   की  चादर   कोरी सी ! !

सखी रेणु काफी दिनों से ब्लॉग नहीं लिख रही है
लगता है...मन रम गया है श्रीकृष्ण में
सादर








25 comments:

  1. लाजवाब लिखती हैं रेणु जी। उनके लेखन के लिये शुभकामनाएंं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार सुशील जी 🙏🙏🙏

      Delete
  2. रेणु दी शब्दों को अपनी लेखनी से छूकर जीवित कर देती हैं। सरल सहज निसृत भाव मन स्पर्श कर रचना को महसूस करने पर विवश करते हैं। दी कम लिखती हैं पर अनमोल लिखती हैंं उनकी हर रचना विशेष है।
    मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ और स्नेह सदैव आपके साथ है दी। आपकी साहित्यिक सक्रियता हम सबके लिए प्रेरक है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार , प्रिय श्वेता। तुम्हारे स्नेह भरे शब्द बहुत अनमोल है। 🙏🙏💐💐

      Delete
  3. बेहतरीन लेखनी..
    साधुवाद..
    सादर..

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार आदरणीय भैया। 🙏🙏🙏

      Delete

  4. कौन जाने कब कहाँ
    हो आखिरी पल इस मिलन का
    शब्दों की अनुगूँज ही
    होगी अवलंबन विकल मन का
    पुकार सुनो
    विचलित मन की
    ना इस दर्द से अंजाने रहो तुम !!

    रेणु दी की रचनाएँ जितनी सरल रहती है,उतनी ही सरल वे भी हैं। उनकी लेखनी में जो भाव है, वे उतनी ही भावुक एवं संवेदनशील भी हैं । न उनके काव्य में कोई मिलावट, बनावट और दिखावट है, न ही उनके हृदय मेंं। वे एक श्रेष्ठ रचनाकार हैं, तो एक आदर्श आर्य नारी भी ब्लॉग जगत में और मेरा पथप्रदर्शक भी हैं ।
    उन्हें फिर से सादर नमन।
    उनकी यह रचना मैंने कई बार पढ़ी है, मन को शांति मिलती है।
    उनकी कृति को आज प्रमुखता देने और अन्य अच्छे लिंक्स के लिये यशोदा जी आपकों धन्यवाद।
    सभी को प्रणाम।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शशि भाई आपकी आभारी हूँ। आपने इस मंच पर भी मेरा मान बढ़ाया, ये आपका स्नेह है बस ������

      Delete
  5. एक ही लिंक में आज रेणु बहन की शानदार रचनाओं को पुनः पढ़वाने के लिए सादर आभार। रेणु बहन एक असाधारण रचनाकार हैं, एक बहुत सुंदर व्यक्ति की धनी, सब को अपना बना लेने की अद्भुत क्षमता स्नेह से भरा दिल । मां शारदा आप पर सदा कृपा बनाए रखें।
    बहुत शानदार संकलन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. This comment has been removed by the author.

      Delete
    2. प्रिय कुसुम बहन , आपका निर्मल प्रेम जहाँ छलकता है , मेरा मान बढ़ा जाता है। सस्नेह आभार आपका 🙏🙏🙏💐💐

      Delete
  6. आदरणीय दीदी , आज के अंक मेरी मेरे ब्लॉग की रचनाओं को स्थान देने के लिए आभारी हूँ | मुझे आठ बजे श्वेता के मेल से पता चला अन्यथा मैं अब देखती |क्योकि मेरे ब्लॉग से सूचनाएं अवरुद्ध हैं और मेल में नहीं आती | कुछ दिनों से शायद ऐसा है | कल ही मैंने अंदर से देखी वहां कई टिप्पणियाँ जमा थी | आपने मेरे निष्क्रिय से पड़े ब्लॉग पर हलचल मचवा दी , जो बहुत अच्छा लग रहा है | इधर काफी दिनों से कुछ लिखा नहीं जा रहा ये सच है | अधूरी रचनाएँ तक भी पूरी नहीं कर पा रही | पर कृष्ण भगवान् में दुनियादारी कहाँ रमने देती है ? उसी में रत हूँ | दीवाली के बाद से सब नियमित होने की उम्मीद है | मुखरित मौन मंच की हृदय तल से आभारी हूँ | सादर

    ReplyDelete
  7. इस अंक में आदरणीया रेणु जी की बेहतरीन रचनाओं को पढ़कर मन मुदित हो गया। बहुत-बहुत शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हार्दिक आभार है पुरुषोत्तम जी। 🙏🙏🙏

      Delete
  8. रेणु जी सभी रचनाएं कमाल की होती है उनका लेखन सहज सरल सार्थक और सधा हुआ है जो पाठक को बाँधे रखने की अद्भुत क्षमता रखता है उनकी खूबसूरत रचनाओं को एक साथ पिरोकर शानदार गुलदस्ते की सजावट से मुखरित मौन और भी मुखरित हो उठा...हार्दिक शुभकामनाएं रेणुजी को एवं आपको....।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय सुधा बहन आपके स्नेह के लिए हार्दिक आभार । ये अनमोल है मेरे लिए 🙏🙏🙏🙏

      Delete
  9. कब मांगा था तुम्हें
    किसी दुआ और प्रा्र्थना में?
    तुम कब थे सम्माहित मेरी-
    मौन आराधना में।
    आ गये अपने से बन क्यों
    बंद हृदय के द्वारे।
    वाह।बहुत ही खूबसूरत पंक्तियाँ।
    मन के कोमल भावों को उजागर करती बेहतरीन रचना। सादर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय सुजाता जी , हार्दिक आबहर आपके उत्साहवर्धन के लिए 🙏🙏🙏

      Delete
  10. वाह बहुत सुंदर 👌
    आदरणीया रेणु दीदी जी की अद्भुत,सुंदर रचनाओं से सजा अंक बेहद खास है। दीदी जी की हर पंक्ति सीधे मन को छू जाती है। हम दीदी जी की कोई सराहना कर सकें इतनी योग्यता नही हममें बस उन्हें और उनकी कलम को नमन कर सकती हूँ।
    सादर नमन।
    शुभ संध्या 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय आंचल , आज आधा दिन मेरे ब्लॉग को खंगालकर , भर भर इतना लिखकर मुझे निहाल कर दिया। तुम्हारे इस निर्मल स्नेह के लिए कोई आभार नहीं , बस मेरा प्यार और शुभकामनायें। 💐💐💐

      Delete
  11. सखी रेणु ,तुम्हारी रचनाये अंतरात्मा तक में उतरती चली जाती हैं ,मैं शब्दहीन हो जाती हूँ क्या लिखु तुम्हारे तारीफ में ,एक एक शब्द भावनाओं से लबरेज रहती हैं ,बस सखी माँ सरस्वती से यही प्रार्थना हैं तुम्हारी कलम कभी अवरुद्ध ना हो ,ढेरों शुभकामनाये तुम्हे और यशोदा दी को सादर नमन इतनी प्यारी रचनाओं को साझा करने के लिए

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय कामिनी,आज फिर तुमने अपनी स्नेहिल उपस्थिति से मेरा मनोबल बढ़ाया है । हार्दिक आभार सखी । ये स्नेह यूँ ही बना रहे। 🌷🌷💐💐💐

      Delete
  12. वाह बेहतरीन,सखी रेणु की भावविभोर कर देने वाली रचनाएं सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  13. प्रिय अभिलाशा बहन , आपके स्नेह के लिए सदैव आभारी हूँ । हार्दिक आभार सखी ५🙏💐💐💐









    ReplyDelete
  14. शानदार अप्रतिम लेखन प्रिय बहन रेणू ।

    ReplyDelete