आज श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है
श्री हनुमान जी के बारे में कौन नहीं जानता...
उन्हें माता सीता द्वारा अज़र अमर होने का वरदान प्राप्त है
वे जीवित है अभी भी...
नासा के वैज्ञानिकों ने भी माना की हनुमान जी आज भी जिंदा हैं
हिन्दू धर्म ग्रंथों में सात ऐसे महामानवों का वर्णन है जो अजर अमर है और आज भी इस धरती पर उपस्थित है, हनुमान जी उनमे से एक है। हाल ही में सेतु एशिया नामक एक वेबसाइट ने दावा किया है कि इस धरती पर एक ऐसी जगह है जहाँ के लोगों से मिलने हनुमानजी प्रत्येक एकतालिस साल बाद आते हैं और कुछ दिन वहां रहने के बाद वापस चले जाते है। लेकिन हनुमान जी केवल उनसे मिलने ही हर एकतालिस साल में क्यों आते है और उनसे मिलकर वो क्या करते है,
तो आज ये प्रार्थना करिए उनसे कि कोरोना नामक महामारी को पूरे विश्व से खत्म कर दे...
चलिए चलें रचनाओँ की ओर...
एक आने के दो समोसे .....आनन्द विश्वास
मैंने माता जी से पूछा तो उन्होंने बताया-"बेटा, तेरे हैड मास्टर साहब को, तेरे पिता जी ने पढ़ाया था इसलिये वे मेरे पैर छूते हैं। मैं उनकी गुरु-माँ हूँ न।"
और तब मैं समझ पाया था गुरू और माँ की महिमा को। सच में, माँ तो आखिर माँ ही होती है।
हँसना नहीं जी ...सुजाता प्रिय
मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया।
बेफिक्र दिन-रात बिताता चला गया।
पहनने को कपड़े नहीं,तो कोई गम नहीं।
मुझे कोई गम नहीं,मुझे कोई गम नही।
मै बोरियों की शर्ट बनाती चला गया।
देखा है किस निगाह से ...नवीन मणि त्रिपाठी
बदला ज़माना है या मुकद्दर खराब है ।
मिलते नहीं हैं यार भी अपने हिसाब के ।।
साज़िश रची गयी है वहीं देश के ख़िलाफ़ ।
नारे जहाँ लगे थे कभी इंकलाब के ।।
एक भी दुकां नहीं .....रोहितास घोड़ेला
गलियां जो बनी थी सूनी रहने के लिए
क्योंकर किया आबाद एक दफ़े के लिए
तुम तो क्या, कोई भी तो किसी का सानी नहीं है
खींचा दम तैयार है मगर दूर तक जाने के लिए
उलूक टाईम्स से
प्रश्न करना
इतना जरूरी
नहीं होता है
लिखना कुछ भी
कहीं भी कभी भी
इतना जरूरी होता है ?
दुनियाँ चलती है
चलती रहेगी
हर आदमी खरीफ
की फसल हो
जरूरी कहीं
थोड़ा सा होता है
कहीं जरा सा
भी नहीं होता है
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteआभार
सादर
आभार दिग्विजय जी।
ReplyDeleteबेहतरीन सृजन सर!
ReplyDeleteसुन्दर एवं सराहनीय कार्य। धन्यवाद।
ReplyDelete••आनन्द विश्वास
Quraan Majid Padhne Ki Fazilat क़ुरआन शरीफ पढ़ने की फ़ज़ीलत Quraan Sharif Padhne Ki Fazilat in Hindi
ReplyDeletequraan-padhne-ki-fazilat